मसूरी (देहरादून), 16 जनवरी 2026।
कोतवाली मसूरी क्षेत्र अंतर्गत सिविल अस्पताल मसूरी के पास स्थित संजीव गोयल के मकान में आज सायं आग लगने की घटना सामने आई। सूचना मिलते ही पुलिस बल और फायर सर्विस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
मौके पर की गई जानकारी में पता चला कि उक्त मकान के किराये के कमरे में गौरव टुटेजा (उम्र लगभग 47 वर्ष), पुत्र देशपाल टुटेजा, निवासी एफ-62, ब्लॉक-एफ, कालकाजी, दक्षिण दिल्ली, दिनांक 30 दिसंबर 2025 से रह रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्हें सायं लगभग 5 बजे के आसपास देखा गया था। बताया गया कि गौरव टुटेजा ने एक-दो दिन पूर्व ही अपने कमरे के लिए रूम हीटर खरीदा था।
सायं के समय कमरे से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने मकान मालिक को सूचना दी। कमरे का दरवाजा खोलने पर अंदर हीटर चालू अवस्था में पाया गया तथा आग लगी हुई थी, जिससे बिस्तर और अन्य घरेलू सामान जल चुके थे। कमरे के भीतर गौरव टुटेजा हीटर के पास जली अवस्था में जमीन पर पड़े मिले।
पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने तत्परता से आग पर काबू पाया। प्राथमिक जांच में गौरव टुटेजा की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। शव को पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु सिविल अस्पताल मसूरी भेजा गया है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अन्य जांच जारी है।

