पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत

Spread the love

उत्तरकाशी। गुरूवार की सुबह पहाड़ी से गिरे एक पत्थर की चपेट में आकर एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुचाया गया जहंा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह दुपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति सुनारगांव टिहरी गढ़वाल से नौगांव बड़कोट की ओर जा रहा था। इस दौरान जब वह धरासू बैंण्ड के समीप पहुंचा तो अचानक वह पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस व स्थानीय लोगों ने उसे 108 एंबूलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहंा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान विजयपाल पंवार (60) पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम थान भवान थाना थत्यूड जिला टिहरी गढवाल के रूप में की गयी है। बहरहाल पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।