परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कार्यक्रम,निकाली गयी झांकिया

Spread the love

देहरादून: राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में 10.30 बजे राज्यपाल गुरमीत सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद विभागों की ओर से तैयार की गई झांकियों की प्रदर्शनी निकाली गई।

सभी झांकियां अलग-अलग विभागों की ओर से अपने विभाग से संबंधित झांकियां तैयार की गई थी। साथ ही सूचना विभाग की ओर से तैयार की गई झांकी विकसित उत्तराखंड में विकास कार्यों को समाहित किया गया था।

कार्यक्रम के दौरान मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने नृत्य कर संदेश दिया। हालांकि, इसको लेकर नृत्य संदेश में हर धर्म और समुदाय के लोगों की झलक देखने को मिली। इसके साथ ही तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। जिसने लोगों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद डीजीपी समेत तमाम पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।