नहीं रही उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल

Spread the love

देहरादून।  उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन हो गया। गीता उनियाल पिछले कई वर्षों से कैंसर से जूझ रही थी। गीता ने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। गीता उनियाल उत्तराखंड के सिनेमा जगत में चर्चित अभिनेत्री के रूप में उभर रही थी। उनके निधन से उनके फैन स्तब्ध है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।  गीता उनियाल का यूं असमय इस दुनिया को अलविदा कह देना उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति हैI

दरअसल उत्तराखंडी फिल्मों की जानीमानी अभिनेत्री गीता उनियाल पिछले कई वर्षों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। उन्हें 2020 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। एक बार सफल सर्जरी होने के बाद दोबारा वे कैंसर ग्रसित हो गईं। गंभीर बीमारी होने के बावजूद भी उन्होंने काम के प्रति अपने लगाव को कभी कम नहीं होने दिया। हाल ही में रिलीज हुई जय मां धारी देवी में भी उन्होंने शानदार अभिनय किया है। फिल्म में उनके काम को देख कर कभी नहीं लगा कि वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी।

बीमारी में भी हमेशा मुस्कुराने वाली गीता बहादुर योद्धा की तरह जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ती रही। अंततह उन्होंने हम सब को आज अलविदा कह दियाI ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान देI