नदी में डूबा किशोर, तलाश जारी

Spread the love

हल्द्वानी। भीमताल ब्लॉक के भोड़िया तोक में दोस्तों के साथ नदी में खेल रहा किशोर तेज बहाव के साथ बह गया। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में सफलता नहीं मिल सकी। सोमवार सुबह दोबारा  किशोर की तलाश जारी है। किन्तु अभी तक किशोर का कुछ पता नही चल पाया है।
भीमताल ब्लॉक के भोड़िया तोक गांव निवासी पूरन चंद का 14 वर्षीय बेटा मोहित रविवार की शाम अपने तीन दोस्तों के साथ गौला नदी किनारे खेल रहा था। इसी दौरान मोहित नदी में डूबा तो साथ खेल रहे तीन बच्चों ने गांव में सूचना पहुंचाई। ग्राम प्रधान मुन्नी पलड़िया ने आनन-फानन में प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद रविवार रात पहंुची रेस्क्यू टीम ने उसकी तलाश की पर उसका कुछ पता नही चल पाया। सोमवार सुबह टीम दोबारा उसे तलाशने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया है।