ट्रेन से कटकर युवक की मौत

Spread the love

हल्द्वानी: लालकुआं क्षेत्र में मंगलवार देर रात ं रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर लालकुआं कोतवाली पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक की अभी तक शिनाख्त हो पाई है।  

मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि लालकुआं बरेली रेल मार्ग पर कोई हादसा हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक ट्रेन की चपेट में आने से दो हिस्सा में कटा हुआ था।

पुलिस वाले उसे उठाकर हॉस्पिटल भी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक युवक पटरी पार कर रहा था, तभी वो ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने मृतक के शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया हैै।