ऋषिकेश में एक भीषण सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। रविवार देर रात नटराज चौक के पास सीमेंट से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया। ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
घटना एक विवाह समारोह के दौरान हुई, जो प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री के बेटे के लिए आयोजित किया गया था। समारोह से लौटते वक्त ट्रक ने पहले कई वाहनों को टक्कर मारी और फिर त्रिवेंद्र पंवार, दिल्ली निवासी जतिन और डोईवाला के युवक को अपनी चपेट में ले लिया। डोईवाला निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि त्रिवेंद्र पंवार और जतिन को गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
इस हादसे के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार के निधन पर प्रदेशवासियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। वहीं, ट्रक चालक घटना के बाद से फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।