दूसरा चरण 28 जुलाई को होगा, बाजपुर में मारपीट का मामला दर्ज
देहरादून/हल्द्वानी/हिटी। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। हालांकि ऊधमसिंह नगर को छोड़कर अधिकांश जिलों में मतदान शांतिपूर्वक रहा, लेकिन बाजपुर और सितारगंज में छिटपुट हंगामे और मारपीट की घटनाएं सामने आईं। राज्यभर में औसतन 68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक भागीदारी दिखाई।
महिलाओं ने दिखाया उत्साह
चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पुरुषों का मतदान प्रतिशत 63% जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 73% रहा। इससे साफ है कि ग्रामीण महिलाएं पंचायत चुनाव को लेकर अधिक जागरूक और सक्रिय रहीं।
जिला स्तर पर मतदान प्रतिशत
पहले चरण में सबसे ज्यादा 82.49% मतदान उत्तरकाशी जिले में हुआ, जबकि सबसे कम मतदान 59.58% पौड़ी गढ़वाल में दर्ज किया गया। कुमाऊं मंडल के ऊधमसिंह नगर जिले ने 81.27% मतदान के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया।
जिला मतदान प्रतिशत (%)
उत्तरकाशी | 82.49
ऊधमसिंह नगर 81.27
देहरादून 78.49
नैनीताल 70.44
चम्पावत 65.56
पिथौरागढ़ 63.69
बागेश्वर 63.11
रुद्रप्रयाग 62.98
चमोली 62.18
अल्मोड़ा 60.19
टिहरी गढ़वाल 59.98
पौड़ी गढ़वाल 59.58
बाजपुर में चुनावी हिंसा
बाजपुर में जिला पंचायत सदस्य पद की निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष उमा जोशी पर मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी डॉ. पंकज कुमार सिंह के साथ मारपीट का आरोप लगा है। इस मामले में उमा जोशी समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
एक पोलिंग अफसर की तबीयत बिगड़ी
नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक स्थित सतोली बूथ पर थर्ड पोलिंग अफसर की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को संपन्न होगा। प्रशासन ने शांति और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

