उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देहरादून के चकराता क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पाले के कारण कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में पांच दोस्त सवार थे। हादसे में 24 वर्षीय करण रावत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने करण रावत को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य चार घायलों—27 वर्षीय ऋषभ (इंदिरापुरम, दिल्ली), 28 वर्षीय आकाश (चंबा), 25 वर्षीय वैशाली (देहरादून), और 21 वर्षीय सपना (रायवाला)—को गंभीर हालत में देहरादून के हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारों का कहना है कि हादसे की वजह पाले के कारण सड़क पर फिसलन और वाहन की गति थी। प्रशासन ने सर्दियों में यात्रियों को सड़क पर सावधानी बरतने की सलाह दी है।