देहरादून: पंचायत चुनावों के मद्देनज़र अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर सतर्क आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरबर्टपुर के पास एक बोलेरो वाहन से चंडीगढ़ ब्रांड की 25 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी के.पी. सिंह ने जानकारी दी कि यह अभियान आबकारी आयुक्त के निर्देश पर संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश चौहान की निगरानी में चलाया गया। इस विशेष अभियान में देहरादून जनपद की विभिन्न टीमों जैसे सेक्टर-1, सेक्टर-2, मसूरी, ऋषिकेश और चकराता के अधिकारी शामिल थे।
तलाशी के दौरान बोलेरो वाहन से “फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली” अंकित रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब बरामद की गई। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया कि यह शराब पंचायत चुनाव के दौरान खपत के उद्देश्य से लाई जा रही थी। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस अभियान में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, शिव प्रसाद व्यास, विजेंद्र भंडारी, वीरेंद्र जोशी, रीना रौठाण, उप निरीक्षक भजन चौहान, उमराव राठौर समेत पुलिस व आबकारी विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है और चुनाव से पहले अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने का संकेत मिला है।

