उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में छह युवाओं की जान चली गई, जिनमें तीन लड़के और तीन लड़कियां शामिल थीं, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसा रात करीब दो बजे ओएनजीसी चौराहे के पास हुआ, जब सात युवा एक ही कार में घूमने निकले थे।
कार की हालत इतनी खराब हो गई कि वह पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। मृतकों की उम्र 25 वर्ष से कम थी। मृतक लड़कियों में गुनीत (19), नव्या गोयल (23), और कामाक्षी (20) शामिल थीं, जो देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों की निवासी थीं। वहीं, मृतक लड़कों में कुणाल कुकरेजा (23) चंबा, हिमाचल प्रदेश से थे, जबकि अतुल अग्रवाल (24) और ऋषभ जैन (24) देहरादून के रहने वाले थे।
हादसे में घायल युवक की पहचान सिद्धेश अग्रवाल (25) के रूप में हुई, जो देहरादून के राजपुर रोड स्थित आसियाना शोरूम के पास का निवासी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।