मसूरी में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का दूसरा दिन संपन्न, टोंस ब्रिज स्कूल रहा विजेता

Spread the love

मसूरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं सरस्वती विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन जूनियर और सीनियर वर्ग के रोमांचक मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए टोंस ब्रिज स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्लोबल ताइक्वांडो एकेडमी ने दूसरा और संत मेरी स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मसूरी नगर पालिका अध्यक्षा मीरा सकलानी उपस्थित रहीं। उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, वार्ड नंबर 1 की सभासद गौरी थपलियाल, वार्ड नंबर 2 की सभासद शिवाजी भारती तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सौरव खन्ना भी मौजूद रहे।

इस आयोजन को सफल बनाने में मसूरी ताइक्वांडो एकेडमी के कोच शत्रुघ्न, सचिव कर्ण कुमार, सह-सचिव आशुतोष जोशी का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा रेफरी की भूमिका में अक्षय कुमार, आयुष राज, राहुल बहादुर, अमन पाल और आदित्य सिंह ने अहम जिम्मेदारी निभाई।

आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और खेलों के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्साह और अनुशासन ने आयोजन को यादगार बना दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *