मसूरी: ट्रक खाई में गिरा, तीन लोग घायल

Spread the love

आज दिनांक 27 मार्च 2025 को सुबह 9 बजे सूचना मिली कि एक ट्रक गज्जी बैड से लगभग 200 मीटर आगे देहरादून की ओर सड़क से नीचे गिरकर खाई में पलट गया है। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली मसूरी और चौक बालूगंज से पुलिस बल और आपदा उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

घटनास्थल पर देखा गया कि ट्रक (UK17 CA 4014) खाई में पलटा हुआ था, जिसमें चालक सहित तीन लोग सवार थे। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल मसूरी भेजा गया। जानकारी के अनुसार, यह ट्रक सीमेंट लेकर देहरादून से मसूरी की ओर आ रहा था। गज्जी बैड के पास बैक करते समय ट्रक अनियंत्रित हो गया और खाई में गिर पड़ा।

घायल व्यक्तियों में तीनों को मामूली चोटें आई हैं। उपचार के बाद इन्हें देहरादून भेजा गया। घायल व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार हुई:

1. चालक: मोहम्मद दानिश (उम्र 26 वर्ष), निवासी हरिजन कॉलोनी, छुटमलपुर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)।
2. राजेश (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्राम भराटी, पोस्ट ऑफिस भराटी, थाना सिमर, जिला दरभंगा, बिहार, वर्तमान में सब्जी मंडी, निरंजनपुर, पटेल नगर।
3. विनय यादव (उम्र 40 वर्ष), निवासी लोहिया नगर, ब्रह्मपुरी, सब्जी मंडी, निरंजनपुर, पटेल नगर।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *