बागेश्वर नगर पालिका में तीन सभासदों ने नाम वापसी की है। आरओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर नपा में सभासद पद के प्रत्याशी सैम मंदिर वार्ड से दयाकृष्ण पांडे, मंडलसेरा दक्षिणी वार्ड से लीला देवी व मंडलसेरा उत्तरी वार्ड से देवेश कुमार ने नाम वापस ले लिया है।
गरूड़ से वार्ड नं 5 से दुर्गा राम ने सभासद पद पर नाम वापस लिया। कपकोट नगर पंचायत में सभासद प्रत्याशी मुन्नी देवी ने ऐठाण से तथा शिवालय वार्ड से प्रियंका ने अपना नाम वापस लिया। नगर पालिका बागेश्वर के बागनाथ वार्ड से एकमात्र प्रत्याशी नवीन रावल के होने के बाद उन्हें रिटर्निंग अधिकारी मोनिका ने निर्विरोध निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।