शहर में एक बार फिर से साइबर अपराध का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कुलड़ी बाजार निवासी रजत अग्रवाल के नाम का दुरुपयोग करते हुए एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कई बैंकों और संस्थानों को धमकी भरे फर्जी ईमेल भेजे गए हैं। इस गंभीर घटना को लेकर श्री अग्रवाल ने मसूरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, बीते सप्ताह एक अनजान व्यक्ति ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मसूरी स्थित करीब पांच शाखाओं, बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा सहित अन्य बैंकों को रजत अग्रवाल के नाम से ईमेल भेजकर सभी ऋणधारकों की बकाया राशि माफ करने की मांग की। ईमेल में यह भी चेतावनी दी गई कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो अप्रिय और गैरकानूनी घटनाओं को अंजाम दिया जाएगा।
रजत अग्रवाल ने इस घटनाक्रम की सार्वजनिक तौर पर निंदा करते हुए स्पष्ट किया है कि उनका इन मेल्स से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने एक प्रेस वार्ता में बताया कि यह उनकी छवि को धूमिल करने और उन्हें समाज में बदनाम करने की साजिश है।
13 अक्तूबर को फिर से एक और बड़ा घटनाक्रम सामने आया जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को रजत अग्रवाल के नाम से ही एक और मेल प्राप्त हुआ जिसमें पांच करोड़ रुपये की रिश्वत का आरोप लगाया गया और धमकी भरी भाषा का प्रयोग किया गया।
इसी दिन संत जॉर्ज कॉलेज को भी एक फर्जी मेल प्राप्त हुआ, जिसमें स्कूल बंद कराने की धमकी दी गई, धार्मिक आरोप लगाए गए और एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। यह मेल भी रजत अग्रवाल के नाम से भेजा गया था।
रजत अग्रवाल ने आशंका जताई है कि इस तरह की फर्जी गतिविधियों से न केवल उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान हो रहा है, बल्कि उनकी सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले की तुरंत और गहन जांच करने की मांग की है।
पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की साइबर सेल से भी सहायता ली जा रही है और दोषी व्यक्ति की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

