एमपीजी कॉलेज मसूरी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, इस बार होगा जबरदस्त त्रिकोणीय मुकाबला
मसूरी: एमपीजी कॉलेज में लंबे समय से छात्रसंघ चुनाव का इंतजार कर रहे छात्र संगठनों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। चुनाव अधिकारी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन 24 सितंबर को होंगे और मतदान 27 सितंब को संपन्न होगा। यह चुनाव शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए होगा।
इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि तीन प्रमुख समूहों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
* ABVP ने अध्यक्ष पद के लिए पवनको अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
*JP ग्रुप ने इस बार मैदान में संजय पवार को उतारा है।
*खास बात यह है कि MS ग्रुप और NSUI ने इस बार समझौता करते हुए साझा उम्मीदवार के रूप में प्रवेश राणा को अध्यक्ष पद पर मैदान में उतारा है।
तीनों पक्षों के दावेदारों के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है और छात्र राजनीति में गहमागहमी तेज हो गई है।
कई वर्षों बाद कॉलेज में ऐसा चुनाव हो रहा है जिसमें तीन मजबूत उम्मीदवार आमने-सामने होंगे। छात्र भी इस चुनाव को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।

