सेवा निवृत्त राजकीय पेशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक हुई आयोजित…

Spread the love

सेवा निवृत्त राजकीय पेशनर्स संगठन मुनिकीरेती- ढालवाला की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान ने सरकार से मांग की है कि पंजाब व हरियाणा सरकार की तर्ज पर राशिकरण की कटौती 10 वर्ष 8 माह तक ही किया जाय। तुरंत अतिरिक्त कटौती बन्द की जाय। बैठक का संचालन करते हुए सचिव भगवती प्रसाद उनियाल ने कहा कि कोषागार समय पर पेन्शनरों की पेंशन का भुगतान करे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने सरकार से मांग की कि गोल्डन कार्ड की ओ.पी.डी.नि:शुल्क एवं 35000 पेशनरों का पुन: गोल्डन कार्ड बनाने का शासनादेश निर्गत किया जाए।

बैठक के अंत में संगठन के दिवंगत वरिष्ठ सदस्यों जय प्रकाश शर्मा,विपिन कुमार भट्ट व सल्ट बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

बैठक में शीला रतूडी, प्रेमवती पाण्डेय, अनिता सेमवाल, शशि बंगवाल, उमा सेमवाल, सरोज सेमल्टी, हृदय राम सेमवाल, खुशहाल सिंह राणा, विजेन्द्र सिंह रावत, भोला सिंह बिष्ट, सूरतसिंह रावत, विश्वनाथ भट्ट, जोत सिंह सुरियाल, उतमा नन्द भट्ट, परमा नन्द रणाकोटि, कन्हैया लाल सेमवाल, प्रेमदत्त डिमरी, जयपाल सिंह नेगी, दिगम्बर वेदवाल, कृष्ण कुमार वर्मा, प्रेमसिंह चौहान, शान्ति प्रसाद उनियाल, गोपाल दत्त खण्डूडी, गोरासिंह पोखरियाल, पुरुषोतम थपलियाल, संग्रामसिह राणा, क्षेत्रपाल सिंह नेगी, दिगम्बर वेदवाल, सुन्दरलाल चमोली, प्रवीनउनिपाल, जगमोहन थलवाल, श्री ओम शर्मा, अनुसूया पैन्यूली, पूर्णानंद बहुगुणा, सहदेव लाटियान, मुरारीलाल भट्ट आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *