नगरपालिका में आज अध्यक्ष मीरा सखलानी की अध्यक्षता में मसूरी टैक्सी यूनियन पिक्चर पैलेस और किंक्रेग टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड/कार पार्किंग क्षेत्र से टैक्सियों के संचालन को सुव्यवस्थित करना और शहर में जाम की समस्या का समाधान निकालना था।
बैठक में अध्यक्ष महोदया ने पिक्चर पैलेस और लंढौर मार्ग पर अवैध रूप से खड़ी टैक्सियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए यूनियन से सीजन के दौरान सहयोग की अपील की। उन्होंने टैक्सी यूनियन को निर्देशित किया कि वे केवल पालिका द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्क करें। साथ ही, मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड/कार पार्किंग में एक समय में अधिकतम 15 टैक्सियों को ही खड़ा करने की अनुमति दी गई है। अन्य वाहनों को गज्जी बैण्ड या किंक्रेग पार्किंग में खड़ा करने के निर्देश दिए गए। टैक्सी यूनियन द्वारा बस स्टैण्ड पर लगाए गए बड़े बोर्ड को हटाकर पालिका द्वारा आवंटित कार्यालय पर लगाने को कहा गया।
किंक्रेग टैक्सी यूनियन ने अपनी ओर से आश्वासन दिया कि उनके सभी वाहन निर्धारित पार्किंग में ही खड़े किए जा रहे हैं, और किंक्रेग मार्ग पर कोई वाहन अवैध रूप से पार्क नहीं किया गया है।
पालिका अध्यक्ष ने कर अधीक्षक को निर्देशित किया कि टैक्सी यूनियन को आवंटित स्थल पर स्पष्ट मार्किंग कराई जाए और टैक्सियों को उसी सीमा में पार्क किया जाए। साथ ही, उत्तराखण्ड परिवहन निगम की दो बसों के लिए हमेशा जगह आरक्षित रखने के भी निर्देश दिए गए।
इस बैठक में क्षेत्रीय सभासद श्रीमती रुचिता गुप्ता, अधिशासी अधिकारी श्री तनवीर सिंह मारवाह, कर अधीक्षक श्री अनिरुद्ध चौधरी, किंक्रेग टैक्सी यूनियन अध्यक्ष श्री लवनीश वर्मा, सचिव श्री सुमित कुमार, प्रतिनिधि श्री जावेद अली, तथा टैक्सी कार ओनर्स ऐसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री शूरवीर सिंह रावत उपस्थित रहे।
बैठक में लिए गए निर्णयों से यूनियन को औपचारिक रूप से अवगत कराने हेतु अधिशासी अधिकारी को पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए गए।