मसूरी: लाइब्रेरी से ज़ीरो पॉइंट तक जाने वाली सड़क की हालत खस्ता, दुर्घटना का बढ़ा खतरा

Spread the love

मसूरी की लाइब्रेरी से ज़ीरो पॉइंट तक जाने वाली सड़क, जो कुछ महीने पहले ही बनी थी, अब जगह-जगह से खराब हो चुकी है। टाइल्स जगह-जगह धंसी हुई हैं और किनारे कमजोर हो चुके हैं। पहले से ही इस सड़क पर टाइल्स लगाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया था, लेकिन सबको दरकिनार  रखते हुए पत्थर की टाइल्स बिछा दी गईं। अब स्थिति यह है कि सड़क कई स्थानों पर धंस रही है और कुछ हिस्से खोखले भी नज़र आ रहे हैं, विशेषकर एक होटल के पास।

बता दे की यह रोड स्थानीय लोग,आस पास के गाऊँ का दैनिक रास्ता है और पर्यटको का भी भारी संख्या में आवागमन है जिसके चलते सभी लोग खराब रास्ते से परेशान हैं। सर्दियों में पाला गिरने से स्थिति और खराब हो सकती है। इस मामले में नेशनल हाईवे कॉल सेंटर पर ही शिकायत दर्ज की जा सकती है, लेकिन वहां सही लोकेशन बताना भी चुनौती है। स्थानीय हाइवे टीम को इस पर ध्यान देना आवश्यकता है ताकि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो सके।

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से बातचीत में यह स्पष्ट हुआ कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी के अधीन नहीं आती, बल्कि इसका रखरखाव राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अंतर्गत है। सड़क पर एक स्थान पर बड़ा गड्ढा हो गया है,जहाँ नीचे से वह रोड खोखली हो रही है  जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। भारी यातायात के कारण यह गड्ढा और भी बड़ा हो सकता है और गंभीर हादसे का कारण बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *