दिनांक 04 जनवरी 2026 को महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मसूरी (देहरादून इकाई) के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेवकों द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कुलड़ी मसूरी में सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रथम दिवस उत्साहपूर्वक प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद मसूरी के सभासद श्री अमित भट्ट उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज रयाल, कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश भट्ट, सह-प्रभारी श्री राजेश राणा एवं श्रीमती दुर्गा नयाल सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री अमित भट्ट ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश सेवा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और युवाओं को आगे आकर समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने स्तर पर सकारात्मक सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं।
प्रधानाचार्य डॉ. मनोज रयाल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि यह शिविर युवाओं को एक जागरूक नागरिक के रूप में अपनी भूमिका समझने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों और अंधविश्वासों के विरुद्ध जनजागरण करना आज के युवाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और यह विशेष शिविर इस दिशा में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश भट्ट द्वारा शांति मंत्र के साथ किया गया। इससे पूर्व एनएसएस की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें स्वागत गीत, सरस्वती वंदना एवं उत्तराखंड का पारंपरिक लोक नृत्य शामिल रहा, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा।
कार्यक्रम के उपरांत शिविर की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु छात्र-छात्राओं को विभिन्न समूहों में विभाजित किया गया तथा आगामी सात दिनों की कार्ययोजना तय करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई।

