मसूरी: एसडीएम अनामिका ने नगर प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस अधिकारियों के साथ लंढौर बाजार में जाम व अतिक्रमण की समस्या का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने घंटाघर से लंढौर गुरुद्वारा चौक तक और वहां से साउथ रोड होते हुए घंटाघर तक का दौरा किया। इसके अलावा, उन्होंने लंढौर चौक पार्किंग की स्थिति का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने देखा कि रोड किनारे खड़े वाहनों और अतिक्रमण से यातायात प्रभावित हो रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने भी इस समस्या पर चर्चा करते हुए एसडीएम का ध्यान खींचा और सुझाव दिए। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लंढौर में मुख्य समस्या ट्रैफिक और अतिक्रमण है, जिसका समाधान करने के लिए अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यातायात की समस्या को हल करने के लिए लंढौर पार्किंग का निरीक्षण किया गया और वहां लाइट व कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जब तक स्थानीय निवासी जागरूक नहीं होंगे और अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे, तब तक पर्यटकों के लिए लंढौर का सुंदर रूप प्रस्तुत करना मुश्किल होगा।
लंढौर साउथ रोड पर लगे बिजली के खंभों को लेकर एसडीएम ने यूपीसीएल की टीम को बुलाकर खंभों को हटाने और अन्यत्र स्थानांतरित करने की योजना बनाई। इसके लिए विशेष मद की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, पालिका कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह, कोतवाल अरविंद चौधरी, नायब तहसीलदार कमल राठौर, और स्थानीय व्यापारी जैसे अवतार कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, जसवीर सिंह, व महेंद्र कुमार मौजूद थे।