सेंट जार्ज कॉलेज, मसूरी के शिक्षकों की पुस्तक ‘2500 प्लस इंग्लिश-हिंदी वर्ब्स’ का विमोचन

Spread the love

देहरादून के लेखक गाँव में सेंट जार्ज कॉलेज, मसूरी के शिक्षक धर्म सिंह फरस्वॉण और रोशनी फरस्वॉण की पुस्तक ‘2500 प्लस इंग्लिश-हिंदी वर्ब्स’ का भव्य विमोचन हुआ। इस समारोह में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे

लेखक धर्म सिंह फरस्वॉण ने बताया कि इस पुस्तक में हिंदी के 2500 से अधिक क्रियाओं का संकलन किया गया है, जो हिंदी सीखने वालों के लिए सहायक होगी। वर्तमान में वैश्वीकरण के दौर में हिंदी का महत्व तेजी से बढ़ रहा है, और यह पुस्तक विभिन्न देशों में हिंदी के प्रति रुचि रखने वालों के लिए एक मूल्यवान संसाधन है।

डॉ. निशंक ने हिंदी को संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही हिंदी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उचित स्थान मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *