मसूरी : जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मसूरी क्षेत्र में शराब पीने, पिलाने और अन्य नशा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। इस अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक द्वारा बनाई गई दो टीमों ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक सघन चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान रोड किनारे होटल और ढाबों में शराब पीने और पिलाने, साथ ही गाड़ियों में शराब पीने वालों पर विशेष नजर रखी गई। पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। इसमें 17 लोगों के चालान काटे गए और कुल 4250 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया। साथ ही एमबी एक्ट के तहत 18 चालान काटे गए, जिनसे 9000 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया।