मसूरी। बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान व सुरक्षा को लेकर मसूरी पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को लंढौर चौकी क्षेत्र के बूचड़खाना और अंडाखेत इलाकों में पुलिस ने सघन सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान 80 से अधिक भवनों की जांच की गई।
पुलिस को जांच में पता चला कि 10 भवन स्वामियों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया है। इस पर संबंधित 10 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 83 के तहत कार्रवाई करते हुए कुल एक लाख रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया।
इन भवन स्वामियों में मोहम्मद सलीम, कुन्तेश, तफीस मोहम्मद, राकेश, मोहम्मद यूसुफ, सलीम, प्रवेश, जैनव, उस्मान और नजाकत शामिल हैं। पुलिस ने सभी को कड़ी हिदायत दी है कि वे तत्काल अपने किरायेदारों का सत्यापन कराएं और किसी भी बाहरी या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश और क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी के नेतृत्व में संचालित किया गया। मसूरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के सत्यापन अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।