मसूरी में होम स्टे के कमरे में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

 

आज दिनांक 03 जनवरी 2026 को प्रातः लगभग 10:54 बजे एमडीटी–112 के माध्यम से कोतवाली मसूरी को सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी झील क्षेत्र में पेट्रोल पंप के समीप स्थित होम स्टे “Zen Den” के कमरे नंबर–102 में ठहरे एक युवक की तबीयत गंभीर है तथा उसका शरीर अकड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है।

सूचना मिलते ही चौकी बार्लोगंज से चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर 108 एम्बुलेंस की मेडिकल टीम पहले से मौजूद थी, जिन्होंने जांच के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान हर्ष विजोरा पुत्र श्री विजेंद्र बिजोरा, निवासी H-16 अशोक गार्डन, वर्धमान ग्रीन पार्क, हुजूर, भोपाल, मध्य प्रदेश (पिन–462023) के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक अपने मित्रों विशाल पुत्र दिलीप कुमार (उम्र 22 वर्ष), स्वाती पुत्री मेवा लाल (उम्र 25 वर्ष) तथा भावना वर्मा पुत्री रमेश वर्मा (उम्र 23 वर्ष), सभी निवासी नई दिल्ली, के साथ 01 जनवरी 2026 को मसूरी घूमने आया था। 02 जनवरी 2026 को भावना वर्मा का जन्मदिन था, जिसे सभी ने साथ मिलकर मनाया। जन्मदिन कार्यक्रम के बाद रात्रि लगभग 11:00 बजे हर्ष विजोरा अपने कमरे में सोने चला गया।

आज सुबह करीब 10:30 बजे उसका मित्र विशाल नाश्ता लेकर उसे जगाने कमरे में गया, जहां उसने देखा कि हर्ष का शरीर ठंडा पड़ा है और वह किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था। इसके बाद तत्काल 112 पर सूचना दी गई।

पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। शव को पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की प्रक्रिया हेतु भेजा गया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *