वन प्रभाग, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं कैलाश रिवर बेड मिनरल्स के संयुक्त तत्वावधान में 5 नवंबर 2025 को मालदेवता पौधालय में पौधारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ ने उपस्थित लोगों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों के योगदान को भी याद किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सरोजनी जवाड़ी, जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह चौहान तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वन विभाग की ओर से उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. उदयानन्द गौड़, वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह चौहान और उप वन क्षेत्राधिकारी महेश चंद शर्मा ने सहभागिता की।
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री एस.एस. चौहान अपनी टीम के साथ मौजूद रहे, वहीं कैलाश रिवर बेड मिनरल्स के प्रबंधक श्री प्रदीप रावत भी अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।
मालदेवता इंटर कॉलेज की प्रवक्ता श्रीमती अनीता भंडारी और हेमलता डबराल ने छात्राओं सहित कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने स्वच्छता एवं हरियाली के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।

