मसूरी: मसूरी झूलाघर स्थित शहीद स्थल पर आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने मांग की कि इस दिन को पूरे भारत में राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाना चाहिए, ताकि जनरल बिपिन रावत के योगदान को याद किया जा सके।
कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, बीजेपी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता, दर्शना रावत, पुष्पा पाड़ियार, महेश चंद्र, मोहन शाही, परविंद्र समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने जनरल बिपिन रावत के देश के प्रति समर्पण और उनके अतुलनीय योगदान को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। साथ ही, उन्होंने युवाओं को जनरल रावत के जीवन से प्रेरणा लेने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।