राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनावों से पहले मतदाता सूची में नाम जोड़ने और संशोधन के लिए 8, 9 और 10 दिसंबर को विशेष अभियान चलाने का ऐलान किया है। जिनकी उम्र 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष पूरी हो रही है, वे भी इस दौरान मतदाता बन सकते हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उनके अनुसार, नगर निकाय चुनाव की संभावित तारीख अगले साल तय की जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
– इन तीन दिनों में मतदान केंद्रों पर कर्मचारी उपस्थित रहेंगे और फॉर्म उपलब्ध कराएंगे।
– भरे हुए फॉर्म मतदान केंद्रों, नगर निकाय कार्यालयों, तहसील और जनपद मुख्यालयों पर जमा किए जा सकते हैं।
– सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 15 दिसंबर तक तैयार सूची आयोग को भेजेंगे।
वोटर लिस्ट जारी
आयोग 7 दिसंबर को सभी नगर निकायों की मतदाता सूची अपनी वेबसाइट [secvoter.uk.gov.in](http://secvoter.uk.gov.in) पर जारी करेगा। यह सूची नगर निकाय, तहसील और जनपद मुख्यालयों पर भी उपलब्ध होगी।
यह विशेष अभियान नए मतदाताओं को जोड़ने और नामांकन प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए चलाया जा रहा है।