मसूरी, 1 नवंबर: दीपावली के शुभ अवसर पर मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा शहर में विशेष रूप से बधाई संदेश यात्रा का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के सदस्यों ने टिहरी बस स्टैंड से लेकर गांधी चौक तक का भ्रमण करते हुए सभी व्यापारियों, नागरिकों और पर्यटकों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
इस यात्रा का उद्देश्य न केवल दिवाली की खुशियाँ साझा करना था बल्कि मसूरी की जनता और व्यापार समुदाय के बीच आपसी भाईचारा और सौहार्द को बढ़ावा देना भी था। ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और व्यापारियों को सहयोग की भावना से प्रेरित किया। गांधी चौक पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ।
इस आयोजन से मसूरी की गलियाँ दिवाली की रोशनी और लोगों के बीच उमंग और उल्लास के माहौल से भर उठीं।इस मोके पर ट्रेडर्स वेलफेयर एसोयेशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल,महामंत्री जगजीत कुकरेजा,कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल,उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल,सलीम अहमद,जोगिंदर कुकरेगा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।