ईगास पर्व  में चमकी मसूरी

Spread the love

मसूरी: मालरोड पर ईगास पर्व की धूमधाम ने शहर को उत्सव के माहौल से भर दिया। भाजपा मसूरी मंडल और मसूरी व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के संयुक्त तत्वाधान में एक होटल के प्रांगण में इस पर्व का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रदेश के राज्यमंत्री व बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने भैलो जला कर किया।

इस अवसर पर लोकनृत्य और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जिन्होंने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोक कलाकारों और गायकों ने अपने गीतों से समां बांध दिया, और आतिशबाजी के साथ भैलो खेला गया। कार्यक्रम में पहाड़ी भोजन परोसा गया, जिसका स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों ने भी आनंद लिया।

कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद राज्यमंत्री गैरोला को मसूरी व्यापार संघ की ओर से शॉल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बूढ़ बग्वाल, जिसे ईगास के नाम से जाना जाता है, उत्तराखंड का एक प्राचीन लोक पर्व है। इसे मनाने से नई पीढ़ी अपनी परंपराओं और लोक संस्कृति से जुड़ सकेगी।

मसूरी व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि ईगास पर्व को अब बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में ढोल-दमाऊ, मसकबीन और उत्तराखंड के लोक गायकों की टीम ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे दर्शक नृत्य करने पर मजबूर हो गए। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में पहाड़ी व्यंजन परोसे गए और भैलो खेलने के साथ आतिशबाजी का आयोजन किया गया, जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया।

इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मोहन पेटवाल, राकेश रावत, कुशाल राणा, प्रदीप कुमार, सतीश ढौंडियाल, विजय बिंदवाल, बिजेंद्र भंडारी, पुष्पा पड़ीयार, जगजीत कुकरेजा, सलीम अहमद, रणवीर सिंह, राजेंद्र रावत, मीरा सकलानी, आरपी बडोनी, अनीता पुडीर, अनीता सक्सेना, चंद्रकला सयाना, कमल शर्मा, सपना शर्मा, अभिलाष सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *