मसूरीवासियों को मिली टाउन हॉल की सौगात, अब शादी व सामाजिक कार्यक्रम होंगे आसान दरों पर

Spread the love

मसूरी: शहरवासियों को अब विवाह और अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए टाउन हॉल की सुविधा सुलभ दरों पर उपलब्ध होगी। नगर पालिका परिषद मसूरी को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) से टाउन हॉल के संचालन और देखरेख की जिम्मेदारी औपचारिक रूप से मिल गई है। शनिवार को आयोजित नगर पालिका बैठक में इस फैसले को सार्वजनिक करते हुए टाउन हॉल जनता को समर्पित कर दिया गया।

एमओयू के तहत नगर पालिका और एमडीडीए दोनों को टाउन हॉल से होने वाली आय का 50-50 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा। जबकि संचालन, रखरखाव और बुकिंग की समस्त जिम्मेदारी नगर पालिका निभाएगी। पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि आम लोगों को ध्यान में रखते हुए बुकिंग दरें तय कर दी गई हैं, जो आज से प्रभावी होंगी।

बुकिंग दरें इस प्रकार होंगी:

शादी समारोह: ₹51,000

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले: ₹21,000

सरकारी कार्यक्रम: ₹21,000

गैर-सरकारी संस्थाएं: ₹11,000

सिक्योरिटी राशि: ₹5,000 (वापसी योग्य)

पार्किंग शुल्क:

टू-व्हीलर: ₹50

फोर-व्हीलर: ₹150

मिनी बस: ₹300

सुविधाएं और प्रबंधन:

टाउन हॉल संचालन के लिए 12 कर्मचारियों की टीम तैनात की जाएगी। साथ ही एक नगरपालिका अधिकारी भी निगरानी में रहेगा। जनहित कार्यक्रमों की बुकिंग के लिए अलग से कार्यालय स्थापित किया जाएगा और संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया जाएगा, जिससे लोग सीधे संपर्क कर सकें।

पूर्व बोर्ड पर लगाए आरोप:

पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने पूर्व नगर पालिका बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली बार टाउन हॉल को निजी हाथों में सौंपने की योजना बनाई जा रही थी। लेकिन वर्तमान बोर्ड ने उस प्रस्ताव को खारिज कर, इसे जनता के लिए समर्पित करने का निर्णय लिया।

सभासद रुचि गुप्ता ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि टाउन हॉल की सुविधा से मसूरी के लोगों को अब विवाह और सामाजिक आयोजनों के लिए बेहतर और सुलभ विकल्प मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *