वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मसूरी पुलिस ने सोमवार को रेंटल स्कूटी और बाइक के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह कुंवर, यातायात निरीक्षक प्रदीप कुमार और सीपीयू प्रभारी ताजबर नेगी की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वाले रेंटल वाहनों की गहन जांच की। मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 80 स्कूटी और बाइकों का चालान किया गया।
पुलिस का कहना है कि यह अभियान पर्यटकों की सुरक्षा और सड़क नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आगे भी जारी रहेगा।