शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर मसूरी में “मिशन मर्यादा अभियान” चलाया जा रहा है, जिसके तहत शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
आज, 23 फरवरी को कोतवाली मसूरी पुलिस ने हैप्पी वैली क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन संख्या HR 51BQ 4481 को रोका। वाहन में पांच युवक सवार थे और वे शराब के नशे में शोर मचाते हुए चल रहे थे।
एल्कोमीटर से जांच के दौरान वाहन चालक में शराब की पुष्टि हुई। पुलिस ने वाहन को 185 एमबी एक्ट के तहत सीज कर दिया और सभी युवकों को थाने लाकर उनसे पूछताछ की। बाद में उनके खिलाफ नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई।
आरोपियों के नाम और पते:1. राहुल पुत्र संदीप, ग्राम पोस्ट डाकला, थाना सदर, जिला झज्जर, हरियाणा2. योगेश पुत्र अशोक, उपरोक्त स्थान3. पवन पुत्र राजवीर, उपरोक्त स्थान4. विपुल पुत्र संजय, उपरोक्त स्थान 5. कुमोद शर्मा पुत्र स्वर्गीय भूपेंद्र, उपरोक्त स्थान
पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से यह संदेश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।