मसूरी रेंज की टीम ने बीते दिनों अवैध खनन और लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए दो वाहनों को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान वाहन संख्या UK07CD5634 को अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर कब्जे में लिया गया, जबकि UP11AT3180 नंबर का वाहन अवैध लकड़ी ढोते हुए पकड़ा गया और उसे सीज़ किया गया।
इन सख्त कार्रवाइयों से खनन माफिया और तस्करों में भय का माहौल बन गया है। प्रभागीय वनाधिकारी, मसूरी वन प्रभाग के निर्देश पर उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बनाई गई टीम ने यह अभियान चलाया।
टीम का नेतृत्व वन क्षेत्राधिकारी मसूरी रेंज महेंद्र सिंह चौहान ने किया। अभियान में वन दरोगा अभिषेक सजवाण, वन बीट अधिकारी राहुल, हरेंद्र सजवाण, दलवीर सजवाण, तथा दैनिक श्रमिक नरेंद्र कुमार, प्रदीप गैरोला और राहुल रांगड़ शामिल रहे।

