मसूरी, 20 फरवरी 2025:भट्टा फाल रोपवे परियोजना में आपदा प्रबंधन को लेकर आज एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक रणनीतियों पर चर्चा की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कल, 21 फरवरी 2025 को प्रातः 10 बजे एक मॉक ड्रिल (अभ्यास) आयोजित किया जाएगा, ताकि आपदा के दौरान त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में निम्नलिखित विभागों के अधिकारी शामिल थे: श्री अजय पन्त (असिस्टेंट कमाण्डेड़, एनडीआरएफ), डॉ. सीएस रावत (एसीएमओ, स्वास्थ्य विभाग), श्री संतोष सिंह कुंवर (प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली मसूरी), श्री संजय सिंह (जेई, यूपीसीएल), अजय सेमवाल (कनिष्ठ सहायक, आपदा प्रबंधन), श्री राजेंद्र पाल (सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी), डॉ. प्रशांत नैथानी (मेडिकल ऑफिसर, स्वास्थ्य विभाग), श्री विषम कुमार (पूर्ति निरीक्षक, स्वास्थ्य विभाग), श्री त्रैपन सिंह (निरीक्षक, एनडीआरएफ), उ.नि. राजबर सिंह राणा (एसडीआरएफ), हे.का. सुशील राणा (एसडीआरएफ), श्री धर्मेंद्र भंडारी (जनसंपर्क अधिकारी, आईटीबीपी), श्री राजेंद्र सिंह रावत (नायब तहसीलदार, सदर देहरादून), रोहित शाह (उ.नि., राजस्व विभाग), श्री राजकुमार (फायर स्टेशन, मसूरी), श्री विष्णु (टैक्नीशियन, भट्टा रोपवे)।