मसूरी-कैंपटी रोड पर ज़ीरो प्वाइंट के पास बीती रात एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब दिल्ली से घूमने आए दो युवकों की कार घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई। तेज ढलान और कम दृश्यता के बावजूद, वाहन एक निचली सड़क पर जा गिरा, जिससे दोनों सवार युवक चमत्कारिक रूप से बाल-बाल बच गए।
घटना रात करीब 3 बजे की है, जब कवि नगर, दिल्ली निवासी दीपक निमेश (पुत्र संजय सिंह) और हर्नान (पुत्र मोहम्मद जलीम) वैगनआर कार (DL2-CBE-7392) से कैंपटी की ओर जा रहे थे। घना कोहरा होने के कारण चालक को सड़क का अंदाजा नहीं लगा और कार फिसलकर नीचे लुढ़क गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, दमकल विभाग और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए मसूरी उप-जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
मसूरी फायर ऑफिसर धीरेज तडीयाल के अनुसार, कार खाई में गिरने से पहले दूसरी सड़क से टकरा गई, जिससे उसकी रफ्तार रुक गई। अगर वाहन सीधे खाई में गिरता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने कोहरे के दौरान यात्रा करते समय विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।

