25 अक्टूबर 2024 से मसूरी में तीन दिवसीय स्वर्गीय सुनील रावत मेमोरियल 7 ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का पांचवां संस्करण आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन हैप्पी वैली स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सीएसटी मैदान पर किया जा रहा है, जिसमें मसूरी, देहरादून, जोशीमठ, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी की टीमें हिस्सा लेंगी।
यह मसूरी की पहली दिन-रात आयोजित होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता है, जो स्थानीय खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगी। इस साल प्रतियोगिता को और आकर्षक बनाने के लिए, इसका लाइव प्रसारण यूके स्पोर्ट चैनल पर किया जाएगा, जो कि इस क्षेत्र की किसी भी फुटबॉल प्रतियोगिता में पहली बार हो रहा है।
समिति के सदस्य रविंद्र रावत ने कहा, “हमने अपने मित्र सुनील रावत की याद में यह प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया। मसूरी में फुटबॉल प्रतियोगिताएं आमतौर पर दिन में होती हैं, लेकिन हमने सोचा कि खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म देने के लिए रात में भी आयोजन किया जाए।”
प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से शुरू होकर तीन दिनों तक चलेगी, और समिति भविष्य में भी ऐसे ही खेल आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।