
देहरादून: मसूरी-देहरादून मार्ग पर बुधवार को अचानक हुए भूस्खलन के कारण भारी भरकम पत्थर और पेड़ सड़क पर आ गिरे, जिससे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। इस घटना के चलते वाहनों की आवाजाही ठप हो गई और दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल इस मार्ग से यात्रा करने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका बनी हुई है।

