मसूरी, 09 अक्टूबर 2025 — नगर पालिका परिषद की सभासद श्रीमती गीता कुमाई ने मसूरी की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने किंक्रेग-लाइब्रेरी मार्ग स्थित हैम्पटन कोर्ट की ओर जाने वाले मार्ग पर पीआरडी जवानों एवं पालिका कर्मचारियों की तैनाती की मांग की है।
सभासद कुमाई ने ज्ञापन में बताया कि रेंटल स्कूटी और अन्य कमर्शियल वाहन अक्सर हैम्पटन कोर्ट मार्ग होते हुए माल रोड में प्रवेश कर जाते हैं। जब इन्हें माल रोड पर तैनात सुरक्षाकर्मी और पालिका कर्मचारी रोकते हैं, तो ये वाहन हैम्पटन कोर्ट मार्ग के किनारे पार्क कर दिए जाते हैं, जिससे मार्ग पर भारी जाम लग जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस स्थिति के कारण न सिर्फ आम राहगीरों को परेशानी होती है, बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों और स्थानीय निवासियों को भी आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने दुर्घटनाओं की संभावना जताते हुए तत्काल समाधान की मांग की।
सभासद गीता कुमाई ने सुझाव दिया कि वर्तमान में हैम्पटन कोर्ट मार्ग के नीचे तैनात पीआरडी जवानों और पालिका कर्मियों को स्थानांतरित कर किंक्रेग-लाइब्रेरी मार्ग पर, हैम्पटन कोर्ट जाने वाले रास्ते पर नियुक्त किया जाए, ताकि रेंटल स्कूटी और अन्य कमर्शियल वाहनों को प्रवेश से रोका जा सके। इसके साथ ही उन्होंने इस मार्ग पर कमर्शियल वाहनों के प्रतिबंध संबंधी साइन बोर्ड लगाने की भी मांग की है।
इसके अलावा उन्होंने हैम्पटन कोर्ट स्कूल के निकट संचालित पार्किंग को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में सुगम यातायात सुनिश्चित हो सके।
ज्ञापन में सभासद ने पालिका से शीघ्र आवश्यक कदम उठाने की अपील की है, जिससे आम जनता को राहत मिल सके।

