मसूरी:खुषाल सिंह, कैंप्टी रोड, श्रीनगर एस्टेट, मसूरी (जिला देहरादून) स्थित अवैध निर्माण को प्रशासन ने संयुक्त सचिव/एसडीएम मसूरी के आदेश पर सील कर दिया। यह कार्रवाई पत्र संख्या 1015, प्रकरण संख्या C-0566/2025, दिनांक 27/11/2025 के तहत की गई।
सीलिंग की प्रक्रिया कनिष्ठ अभियंता अनुराग नौटियाल की मौजूदगी में संपन्न हुई। मौके पर सुपरवाइज़र संजय, उदय नेगी सहित पुलिस बल भी तैनात रहा, जिसके सहयोग से कार्रवाई शांतिपूर्वक पूरी हुई।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

