उत्तराखंड में जल्द ही हेली सेवा की शुरुआत होने जा रही है। इस महीने के अंत तक देहरादून से बागेश्वर, मसूरी और नैनीताल के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।
यूकाडा ने इन तीनों स्थानों के लिए प्राइवेट हेली कंपनियों के साथ सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया को अंतिम चरण में पहुंचा दिया है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद हेली सेवाएं शुरू हो सकती हैं। जल्द ही इन मार्गों के लिए किराया भी तय किया जाएगा।