मसूरी:आज, 29 सितंबर 2024 को, पद्म श्री से सम्मानित अभिनेता, लेखक और खेल पत्रकार स्वर्गीय श्री टॉम आल्टर जी की सातवीं पुण्यतिथि पर राजभवन किताबघर, गांधी चौक, मसूरी में मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने टॉम आल्टर के साथ बिताए गए यादगार लम्हों को साझा किया और मसूरी में खेलों के विकास के लिए उनके अधूरे सपनों पर चर्चा की। कार्यक्रम में 42 किलोमीटर हिल फुल मैराथन, भिलाडू में खेल स्टेडियम, और “द रियाल्टो” फिल्म निर्माण जैसे उनके महत्वाकांक्षी योजनाओं का विशेष उल्लेख किया गया।
टॉम आल्टर का सपना था कि मसूरी को खेल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जाए, खासकर क्रिकेट के उत्थान के लिए उनके प्रयास उल्लेखनीय थे।
श्रद्धांजलि सभा में मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, उपाध्यक्ष नन्द लाल सोनकर, सचिव सौरभ सोनकर, रूप चंद (गुरूजी), बी.एस. नेगी, सुरेश गोयल, जगबीर भंडारी, राजू शाह, सुनील सोनकर, राज कुमार, संजय टम्टा, ईशा वैश, अंकित वैश, और तरुण सोनकर सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।