स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम: महिलाओं को दी गई दवाओं की जानकारी

Spread the love

मसूरी, लंढौर कैंट:राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लंढौर कैंट, मसूरी के सभागार में सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सानिया डिंगरा ने महिलाओं को विभिन्न दवाओं की जानकारी देते हुए इस बात पर जोर दिया कि बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवाई का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

कार्यक्रम में जनऔषधि एलबीएसएनएए की फार्मासिस्ट, नेहा पाड़ियार ने ओरएस, विटामिन सी और डाइक्लोफेनाक जैसी आवश्यक दवाओं के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर विजय लक्ष्मी काला और पुष्पा पाड़ियार ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने कहा, “मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है ताकि महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। ट्रस्ट का यह प्रयास सराहनीय है।”

विद्यालय के अध्यापक प्रविन्द रावत ने शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया और सभी माता-पिता को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों और उनके बीच एक संवाद हमेशा बना रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि बच्चों के भविष्य में माता-पिता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किरण त्रिपाठी के साथ चंद्रकला सयाना, कमल शया, नमिता कुमार, विनिता सेमवाल, माया सक्सेना, रीता खुल्लर, पुष्वा पुण्डीर, बबीता भंडारी, रेखा पवार, निकिता चौहान, प्रोमिला नेगी, लक्ष्मी उनियाल, आशा रावत, स्कूल प्रिंसिपल उदित शाह,मनीषा रौंचेला,रश्मी सिंह,लक्ष्मी रावत,सुमन खरोला,रेखा,नरेंद्र पड़ियार और अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित थे। इनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *