मसूरी MPG कॉलेज में भव्य छात्र संघ सम्मान समारोह एवं फ्रेशर पार्टी का आयोजन,

Spread the love

 

मसूरी : मसूरी MPG कॉलेज में छात्रसंघ द्वारा भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें नए छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस खास अवसर पर राष्ट्रीय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) युवा मोर्चा की उपाध्यक्, नेहा जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन से की गई, जिसके बाद कॉलेज के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

नेहा जोशी ने दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन

कार्यक्रम के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही एव समस्त छात्र संघ पदाधिकारीरों ने नेहा जोशी के माध्यम से उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कॉलेज की कई महत्वपूर्ण समस्याओं का उल्लेख किया गया। नेहा जोशी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं इन समस्याओं के समाधान के लिए पुरजोर प्रयास करूंगी और सुनिश्चित करूंगी कि अगले साल जब यह फ्रेशर पार्टी आयोजित होगी, तब तक आपकी सभी मांगे पूरी हो जाएं।”

नरेश बादशाह के गीतों से सजी शाम

फ्रेशर पार्टी के दौरान प्रसिद्ध लोकगायक नरेश बादशाह ने अपने गीतों से समां बांध दिया। उनकी प्रस्तुति ने पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया, जिससे छात्र और अतिथि उनके गीतों पर झूमते नजर आए। उनके लोकगीतों ने उत्तराखंड की संस्कृति को जीवंत कर दिया और छात्रों ने खूब आनंद उठाया।

इस अवसर पर मिस फ्रेशर के रूप मैं सिमरन और मिस्टर फ्रेशर के रूप मैं आशुतोष को खिताब से नवाजा गया।

सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर शहर के कई सम्मानित अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इनमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पैठवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, विभाग संगठन मंत्री एबीवीपी नगेंद्र भिष्ट, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा पुष्पा पड़ीयार, नगर मंत्री एबीवीपी उमेद चंद कुमाई , जाजीत कुकरेजा, सुधांशु रावत, नरेंद्र पड़ीयार, विजय रामोला, विजय बुटोला, शशि रावत, मीरा कैंतुरा, जसोधा शर्मा, अनिता धनाई, अरविंद सेमवाल,सौरव खन्ना, मनीष कुकशल, विजय बिंदवाल, तनमीत खालसा, और अमित पंवार,नितिन भंडारी,मनवीर तोमर,शीला जवड़ी,संदीप,रजित रावत प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सभी ने छात्रों के उत्साह को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आयोजन का सफल संचालन

इस भव्य कार्यक्रम का मंच संचालन अनिल सिंह और सुमित भंडारी ने बेहतरीन तरीके से किया। उन्होंने छात्रों और अतिथियों के बीच संवाद बनाए रखते हुए पूरे कार्यक्रम को रोचक बनाया।

इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुआ, जबकि छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही ने अपने छात्रसंघ टीम के साथ आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्रसंघ की टीम में महासचिव अनिल खन्ना, उपाध्यक्ष रेना रावत, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अनुज, कोषाध्यक्ष रिंकी शाह, और सहसचिव हिमांशु उनियाल ने विशेष योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *