राज्यपाल ने किया ‘बर्ड्स इन एंड अराउंड मसूरी’ पुस्तक का लोकार्पण

Spread the love

मसूरी:मसूरी में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने आईएएस संजय कुमार की पुस्तक *’बर्ड्स इन एंड अराउंड मसूरी’* का लोकार्पण किया। यह पुस्तक मसूरी और उसके आसपास के क्षेत्रों में पाए जाने वाले 150 से अधिक पक्षियों के चित्र और विवरण प्रस्तुत करती है। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस पर इस पुस्तक का विमोचन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य में ईको-टूरिज्म, एडवेंचर और स्पिरिचुअल पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।

लेखक संजय कुमार ने बताया कि पुस्तक का पहला भाग 2014 में प्रकाशित हुआ था और अब 10 साल बाद दूसरा भाग लिखा गया है। इसमें बताया गया है कि कौन-सा पक्षी किस मौसम में और किस स्थान पर मिलता है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, खासकर युवाओं में बर्ड वॉचिंग के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए।

पीसीसीएफ उत्तराखंड डॉ. धनंजय सिंह ने कहा कि पुस्तक के माध्यम से पर्यटकों को यहां की पक्षी विविधता के बारे में जानकारी मिलेगी, जो ईको-टूरिज्म की संभावनाओं को बढ़ाएगा। देवलसारी में बर्ड और बटरफ्लाई फेस्टिवल जैसे आयोजन पहले से ही सफल हो रहे हैं, और इस तरह के प्रयासों से स्थानीय आर्थिकी भी सशक्त हो रही है। कार्यक्रम में पैनल चर्चा का आयोजन भी किया गया, जिसमें संजय कुमार, डॉ. धनंजय सिंह, गणेश शैली और लोकेश ओहरी ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *