“राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मसूरी उप जिला चिकित्सालय में मरीजों के बीच फल वितरण”

Spread the love

मसूरी: उप जिला चिकित्सालय में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मरीजों के बीच फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। प्रभारी सीएमएस डॉ. मीता श्रीवास्तव की अगुवाई में अस्पताल में भर्ती मरीजों और उपचार के लिए आए लोगों को फल वितरित किए गए।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मरीजों के लिए फल वितरण किया जाना था। अल्मोड़ा में हाल ही में हुई भीषण दुर्घटना के कारण इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए, जिसके चलते अस्पताल में सादगी से फल वितरण कर दिवस मनाया गया।

पूर्व पालिकाध्यक्ष और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पताल की ओर से यह सेवा की गई। उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज के लिए देहरादून न जाना पड़े।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल,भाजपा महामंत्री कुशाल राणा, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, कांग्रेस नेत्री माधुरी टम्टा, ज्योति पुंडोरा, डॉ. खजान सिंह चौहान समेत कई चिकित्सक और मरीज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *