मसूरी हाथीपांव रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें पांच सैलानी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से मसूरी घूमने आए थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि अन्य चार को हल्की चोटें आई हैं।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। हाल ही में इसी क्षेत्र में एक और कार हादसा हुआ था, जिसमें चार युवक घायल हुए थे। लगातार बढ़ते सड़क हादसों के बीच अधिकारियों ने सुरक्षा उपायों पर ध्यान देने की आवश्यकता जताई है।