“मसूरी माल रोड पर ई-रिक्शा परीक्षण सफल: सुविधाओं में सुधार और प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में कदम”

Spread the love

मसूरी: मसूरी में नगर पालिका परिषद, पुलिस और एआरटीओ देहरादून ने मजदूर संघ के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर माल रोड पर ई-रिक्शा का सफल ट्रायल संपन्न किया। इस परीक्षण की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत की जाएगी, जिसके बाद मसूरी माल रोड पर ई-रिक्शा संचालन का रास्ता साफ हो सकता है।

पहले हाथ रिक्शा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 121 लोगों को साइकिल रिक्शा प्रदान किए गए थे, जिससे पर्यटकों को असुविधा हो रही थी। इस समस्या पर जिलाधिकारी की बैठक में चर्चा की गई और अधिकारियों को मसूरी में ई-रिक्शा संचालन के लिए जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

ट्रायल के दौरान माल रोड पर ई-रिक्शा चलाया गया, जिसमें नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि साइकिल रिक्शा से यात्रियों को परेशानी होती थी, लेकिन ई-रिक्शा से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी और प्रदूषण पर भी नियंत्रण होगा। उन्होंने कहा कि अभी यह ट्रायल चरण में है और जल्दी ही इस पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

एआरटीओ राजेंद्र विटारिया ने कहा कि यह परीक्षण यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है। उच्च अधिकारियों से निर्देश प्राप्त होते ही कार्यवाही आगे बढ़ेगी। पहले चरण में सर्वेक्षण किया गया, जिसके बाद स्टैंड्स और चार्जिंग स्टेशनों की संख्या तय की जाएगी।

मजदूर संघ के महामंत्री संजय टम्टा ने बताया कि शुरुआत में गोल्फकार्ट चलाने की निविदा की सूचना मिली थी, लेकिन पालिका अधिशासी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह मजदूरों के हित में ई-रिक्शा का परीक्षण है। मजदूर संघ के अध्यक्ष रणजीत चौहान ने कहा कि लंबे समय से ई-रिक्शा की मांग की जा रही थी और अब इसके परीक्षण से उम्मीद जगी है कि जल्द ही यह योजना अमल में लाई जाएगी।

इस अवसर पर कोतवाल अरविंद चौधरी और अन्य नगर पालिका अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *