मसूरी: वाहन गिरने से चालक की मौत

Spread the love


मसूरी थाना कोतवाली मसूरी को आज दोपहर 1:32 बजे सूचना मिली कि एक वाहन चुना खाला झड़ीपानी मसूरी-देहरादून मार्ग पर नीचे गिर गया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक महोदय, अoउoनिo बुद्धि प्रकाश और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ आपदा उपकरणों सहित घटनास्थल पर पहुंचे।

मौके पर पाया गया कि एक रेनॉल्ट ट्रिम वाहन (UK 07DZ 8051) अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। वाहन स्वामी नीरज पुत्र किशोरी लाल, निवासी थान भवान, धनोल्टी, जिला टिहरी गढ़वाल वाहन चला रहे थे, जिनका आधार कार्ड से नाम की पुष्टि हुई। वाहन में केवल चालक सवार था, जिसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल मसूरी भेजा गया, जहां डॉ द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने शव की पंचनामा कार्यवाही शुरू कर दी है। घटनास्थल पर अन्य कोई नुकसान नहीं हुआ है और शेष स्थिति सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *