आज दिनांक 28 फरवरी 2025 को पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सुवाखोली से 200 मीटर आगे सड़क के किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली मसूरी ने पुलिस बल, चौकी लण्ढौर और चौकी बाटाघाट की टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा।
मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि एक व्यक्ति सड़क किनारे अचेत पड़ा था। उसकी तलाशी लेने पर उसकी जेब से आधार कार्ड मिला, जिसमें उसका नाम सुरेश चमोली, पुत्र श्री केवल राम, निवासी ग्राम गोठ, पोस्ट ऑफिस धनोल्टी, थाना चंबा, जनपद टिहरी गढ़वाल लिखा था।
उक्त व्यक्ति को 108 एंबुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है। शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि मृतक शराब पीने का आदी था और वह मसूरी घूमने के लिए धनोल्टी से आया था। अत्यधिक शराब का सेवन और कल रात से हो रही मूसलधार बारिश के कारण ठंड की अधिकता से उसकी मृत्यु होना माना जा रहा है
मृतक का विवरण:
नाम: सुरेश चमोली
पिता का नाम: श्री केवल राम
पता: ग्राम गोठ, पोस्ट ऑफिस धनोल्टी, थाना चंबा, जिला टिहरी गढ़वाल
उम्र: 28 वर्ष
मृतक के निधन के कारणों की जांच जारी है।